अभिव्यक्ति की अनुभूति / शब्दों की व्यंजना / अक्षरों का अंकन / वाक्यों का विन्यास / रचना की सार्थकता / होगी सफल जब कभी / हम झांकेंगे अपने भीतर

मंगलवार, 27 मार्च 2012

"जला सो अल्लाह" के लोकार्पण का समाचार दैनिक हरिभूमि में प्रकाशित

मेरी पहली किताब "जला सो अल्लाह" (संत जलाराम बापा की जीवन-कथा) का लोकार्पण समारोह रविवार, २५ मार्च को दोपहर दो बजे बिलासपुर प्रेस क्लब में संपन्न हुआ.इसका विस्तृत समाचार दैनिक हरिभूमि के बिलासपुर संस्करण में २६ मार्च को प्रकाशित हुआ.  

कोई टिप्पणी नहीं: