अभिव्यक्ति की अनुभूति / शब्दों की व्यंजना / अक्षरों का अंकन / वाक्यों का विन्यास / रचना की सार्थकता / होगी सफल जब कभी / हम झांकेंगे अपने भीतर

मंगलवार, 31 मार्च 2020

देख के आता है ज़िंदगी को रोना


ये सब लौट चले
गठरी उठाये ये बेसहारे
इनको पुकारे गलियाँ चौबारा
ये सब लौट चले ....

कठिन है लम्बी राह भूखे चलना
देख के आता है ज़िंदगी को रोना
कोई ये भी जाने न जाने
नहीं है आसाँ साँसों का सँभलना
ये सब लौट चले ....

जान इनकी दाँव पर है
आँखों में आँसुओं का
रोता समँदर है
रोजी रोटी छुड़ाये शहर पराये
हाथ फैलाये इन्हें गाँव जाना है
इनका गाँव फिर इनका गाँव है
ये सब लौट चले ....

@दिनेश ठक्कर बापा
(फोटो : सोशल मीडिया से साभार)

कोई टिप्पणी नहीं: