
तखतपुर और मस्तूरी को छोड़ कर बाकी पांच सीट पर भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवार के बीच सीधी टक्कर होने के आसार दिख रहे हैं।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी इस बार अपनी सुरक्षित मरवाही सीट से खुद न लड़ कर अपने बेटे अमित जोगी को खड़ा कर उसे सक्रिय राजनीति के अखाड़े में उतार दिया है। जनता के कमिया (सेवक) बन कर मरवाही को प्रदेश में वीआईपी सीट का तमगा दिलाने वाले अजीत जोगी ने यहाँ अपने पुत्र और कांग्रेस प्रत्याशी अमित की जीत का दावा किया है। अमित ने भी उत्तराधिकारी बतौर पिता की तरह मरवाही का कमिया बनने का ऐलान किया है। मध्यप्रदेश की सीमा से लगे मरवाही विधान सभा क्षेत्र का चुनाव परिणाम जोगी पुत्र के राजनैतिक भविष्य की दिशा और दशा का निर्धारण करेगा। इसके साथ ही अजीत जोगी की तरह अमित भी अब आदिवासी होने या न होने के विवाद जाल में उलझ जायेंगे। अमित की जाति और नागरिकता पर भाजपा प्रत्याशी समीरा पैकरा की आपत्ति निरस्त कर निर्वाचन अधिकारी द्वारा अमित का नामांकन पत्र वैध घोषित किये जाने के बावजूद यह विवाद भी भविष्य में कोर्ट तक पहुँच सकता है। जाहिर है मरवाही की इस हाई प्रोफाइल सीट पर अब चुनावी हथकंडे भी खूब अपनाए जाएंगे। जिले के सात विधान सभा क्षेत्रों में सबसे कम दस प्रत्याशी यहाँ अपनी किस्मत आजमा रहे है। पहली बार चुनाव लड़ने वाले अमित जोगी का सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी कु. समीरा बाई पैकरा से होना है। दो दफे जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतने वाली समीरा मरवाही के विधान सभा चुनाव समर में सियासी ताकत और धन बल के मद्देनजर कमजोर साबित हो सकती हैं। अमित जोगी की जाति और नागरिकता के शपथ पत्र को झूठा बताने वाली समीरा पैकरा का पॉलिटिकल पैकअप कराने जोगी परिवार जुगत में है, तो दूसरी तरफ भाजपा के स्थानीय बागियों और असंतुष्ट कार्यकर्ताओं के भितरघात से कमल खिलने से पहले ही मुरझा सकता है। राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मार्को यहाँ मुकाबले को त्रिकोणीय करने के फेर में है। बहुजन समाज पार्टी के तपेश्वर मरावी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सुमन सिंह वाकड़े और पांच निर्दलीय प्रत्याशी अपनी जमानत बचा लें तो यही उनकी उपलब्धि होगी।

बिलासपुर जिले की तीसरी चर्चित सीट बिल्हा है। यहाँ से विधान सभा अध्यक्ष और भाजपा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक निरंतर दूसरी दफे जीत का सेहरा बांधने चुनाव समर में हैं। इनसे पिछली बार हारे सियाराम कौशिक को कांग्रेस ने राहुल फार्मूले को दरकिनार कर फिर अपना प्रत्याशी बनाया है। पूर्व में यहाँ से एक बार कांग्रेस के विधायक रह चुके सियाराम कौशिक का दावा है कि इस चुनाव में धरमलाल को उसके करम ले डूबेंगे। जबकि धरमलाल ने भरोसा जताया है कि बिल्हा क्षेत्र में हुए करोड़ों के विकास कार्यों के कारण जनता उन्हें फिर जिताएगी। इस सामान्य सीट पर कुल पंद्रह प्रत्याशी चुनावी जंग में शामिल हैं। कुर्मी जाति के राजनैतिक प्रभाव वाले इस विधान सभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी की तरफ से प्रत्याशी जगदीश कौशिक अपने पुराने गुरू धरमलाल की सियासी बाजी पलटाने का प्रपंच रच रहे हैं। वे इस वक्त बोदरी नगर पंचायत के अध्यक्ष भी हैं। भाजपा से तरजीह न मिलने के कारण अलग होकर उन्होंने नगर पंचायत का चुनाव निर्दलीय लड़ा था और जीते थे। तब से वे धरमलाल से खुन्नस रखते हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के कुछ वोट बसपा से बागी हुए दिलीप कुमार कोसले और सीपीआई (एमएल) रेडस्टार के प्रत्याशी रमेश कुमार सतनामी काटेंगे।

तखतपुर सामान्य सीट में इस दफे पंच कोणीय मुकाबला होने की संभावना है। यहाँ कुल सोलह उम्मीदवार मैदान में हैं। यहाँ के पूर्व कांग्रेस विधायक बलराम सिंह ठाकुर के बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी आशीष सिंह ठाकुर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चरणदास महंत के चेले हैं। उन्हें चौतरफा कड़े मुकाबले से उबारने महंत ने सियासी गोटिया बिछा दी है, किन्तु उसका फायदा शायद ही मिलेगा। कांग्रेस के बागी और जिला पंचायत सदस्य शिवा माली निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आशीष को बददुआ देते हुए उसे निपटाने की जुगत में लगे है। इसी तरह मौजूदा विधायक और भाजपा प्रत्याशी राजू सिंह क्षत्री को भी बागी हुए भाजपा के पूर्व विधायक और शिव सेना प्रत्याशी जगजीत सिंह मक्कड़ पटखनी देने कमर कस चुके हैं। इन सबकी लड़ाई का फायदा उठाने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी संतोष कौशिक अपने पक्ष में माहौल बनाने जुटे है।
बेलतरा सामान्य सीट पर भाजपा के वर्त्तमान विधायक और बुजुर्ग प्रत्याशी बद्रीधर दीवान और कांग्रेस के प्रत्याशी भुवनेश्वर यादव के बीच सीधी टक्कर होनी है। पिछली बार भुवनेश्वर को पराजय मिली थी। इस बार उन्हें जीत का भरोसा है, लेकिन जातिगत समीकरण फिलहाल दीवान के पक्ष में दिख रहे हैं। बेलतरा में कुल सत्रह प्रत्याशी चुनाव समर में उतरे हैं।
मस्तूरी सुरक्षित सीट पर भी मौजूदा भाजपा विधायक डा कृष्णमूर्ति बांधी तीसरी बार चुनाव लड़ रहे है। उनका मुकाबला कांग्रेस के नए चहेरे और प्रत्याशी दिलीप लहरिया से होना है। लहरिया इस क्षेत्र के नामी लोक कलाकार है। अपनी कला प्रतिभा के जरिये वे यह चुनाव जीतने की मंशा पाले हुए हैं, किन्तु यहाँ बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी तुकाराम जोशी, निर्दलीय प्रत्याशी राजेश्वर भार्गव कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप की जड़ों में मठा डालने की कोशिश कर रहे है। इसीलिये भाजपा प्रत्याशी बांधी को अपनी जीत की आशा बंधी हुई है। यहाँ कुल तेरह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
- दिनेश ठक्कर "बापा" . .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें