बिलासपुर जिले के सात विधान सभा क्षेत्रों में हुए मतदान के अंतिम आकड़ें आने के बाद उम्मीदवारों, उनके समर्थकों और चुनाव विश्लेषकों द्वारा जीत हार के कयास लगाने शुरू हो गए हैं। अपने अपने क्षेत्र का मतदान प्रतिशत और बूथवार रूझान देख कर जीत हार का गुणा भाग लगाने की कवायद हो रही है। जिले में सर्वाधिक 83.66 फीसदी मतदान मरवाही सीट में होने पर कांग्रेस प्रत्याशी अमित जोगी रिकार्ड मतों से जीत का दावा कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ बिलासपुर विधान सभा क्षेत्र में अप्रत्याशित रूप से सबसे कम 60.44 प्रतिशत मतदान होने के बावजूद भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने चौथी बार भी जीतने का भरोसा जताया है।
.jpg)

जिले के सात विधान सभा क्षेत्रों में तुलनात्मक रूप से सबसे कम 60.44 फीसदी मतदान बिलासपुर विधान सभा क्षेत्र में होना प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल और कांग्रेस प्रत्याशी वाणी राव के लिए चिंता का सबब बन गया है। गौरतलब है कि बिलासपुर में वर्ष 2003 में 62.40 प्रतिशत और 2008 के विधान सभा चुनाव में 61.17 फीसदी मतदान हुआ था। पिछले दो विधान सभा चुनाव के मुकाबले इस बार बिलासपुर जैसी हाई प्रोफाइल सीट में मतदान का प्रतिशत लगातार घटना चुनाव विश्लेषकों की नजर में जीत की लीड कम होने और अप्रत्याशित चुनावी नतीजे आने का स्पष्ट संकेत है। हालांकि मौजूदा विधायक और भाजपा उम्मीदवार अमर अग्रवाल को चौथी दफे भी जीत की उम्मीद है। शहर के बढ़ते विकास के नाम पर वे जीत के प्रति आश्वस्त हैं। जबकि महापौर और निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी राव बदलाव के बयार की बात कह रही हैं। वे चुनावी इतिहास रचने का दावा कर रही हैं। उनके मुताबिक शहर की बदहाली और नागरिकों को सीवरेज से हुई परेशानियां ही अमर अग्रवाल की हार का कारण बनेंगी।
अमित जोगी ने रिकार्ड मतों से जीतने का किया दावा
-दिनेश ठक्कर "बापा" .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें