अभिव्यक्ति की अनुभूति / शब्दों की व्यंजना / अक्षरों का अंकन / वाक्यों का विन्यास / रचना की सार्थकता / होगी सफल जब कभी / हम झांकेंगे अपने भीतर

गुरुवार, 14 मई 2015

हित चिंतक बन कर लूटना बंद करो

ऐ स्वार्थी सोच वाले आकाओं
हित चिंतक बन कर लूटना बंद करो
जनता चैन की नींद सो रही है
उसका सुख चैन लूटना बंद करो
दुखों का अंधेरा अभी चौतरफा है
काली रात का सन्नाटा पसरा है
झींगुरों का कोलाहल बढ़ गया है
लोकतंत्र की घुमावदार गलियों में
सतर्कता की सीटी बजाना बंद करो
जागते रहो चिल्लाना अब बंद करो
जितना लूटना था लूट लिए
अपने अपने घर भर लिए
स्वार्थियों ने हाथ साफ किया बारी बारी
सही नहीं जाती तुम्हारी सेंधमारी
बहुत भारी पड़ी तुम्हारी तरफ़दारी  
सबक सिखाएंगे तुम्हें अबकी बारी

काली रात भी बीत जाएगी
वो सुबह भी जल्द आएगी
जनता जब जाग जाएगी
जमीर की आंखें खुल जाएगी
लुटेरों की नींद उड़ जाएगी
सेंधमारों की शामत आएगी
पैरों तले जमीन खिसक जाएगी
लूटमारी भी तब बंद हो जाएगी
आकाओं की अकड़ मिट जाएगी
लबों को आजादी मिल जाएगी

जन पौरूष जब जाग जाएगा
हक का बिगुल तब बज जाएगा
हित चिंतक का तमगा छिन जाएगा
असली चेहरा सामने आ जाएगा
फर्जी चोला उतर जाएगा
स्वार्थ उजागर हो जाएगा
आंखों के सामने अंधेरा छा जाएगा
निर्धनों का नया सवेरा हो जाएगा

जनता को सुख चैन मिल जाएगा

लूटमार घर में हो या खेत खदान में
खजाना तो देश का ही खाली होता है
लोकतंत्र की घुमावदार गलियों में
सेंधमारी से देश को ही सेंध लगती है  
ऐ स्वार्थी सोच वाले आकाओं
हित चिंतक बन कर लूटना बंद करो

@ दिनेश ठक्कर "बापा"
(चित्र : गूगल से साभार)
 
 
 


कोई टिप्पणी नहीं: