जीना पड़ता है
दाम्पत्य जीवन
बनना होता है
परस्पर पूरक
रहना होता है
एकाकार होकर
तभी निभता है
दाम्पत्य जीवन
सुख दुख दो ऋतुएं हैं
दाम्पत्य जीवन की
समन्वय आवश्यक है
ऋतु परिवर्तन में
पतझड़ और बहार
आपसी परीक्षा लेते हैं
दाम्पत्य जीवन की
समझौता और जिम्मेवारी
पुष्पित करती है बगिया
दाम्पत्य जीवन की
फिर महकते हैं
समर्पण के फूल
इन्हीं सिद्धांतों के जल से
मेरे माता पिता ने भी
पुष्पित की थी बगिया
दाम्पत्य जीवन की
मैंने भी सिंचित की है
विरासत के जल से बगिया
दाम्पत्य जीवन की
किंतु समर्पण के फूल महके हैं
संगिनी के निःस्वार्थ सिंचन से
इसीलिए पुष्पित पल्लवित है
हमारा दाम्पत्य जीवन
@ दिनेश ठक्कर "बापा"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें