जवां चीड़ देवदारों के बीच
जीवन के अंतिम छोर पर
झुका पश्मीना ओढ़ा बूढ़ा पेड़
भारी बर्फबारी से शंकित है
आ न जाय गिरने की बारी
अनुभवी आँखों में नमी सी है
पड़ोसी पेड़ों से विनती करता है
मुझे अपनी जड़ों से जोड़े रखो
ठंडी होती देह को गरमाए रखो
आशाओं का अलाव जला दो
बुझते संबंधों को सुलगा दो
मेरी शाखों को ईंधन बना लो
तुम सूखे स्वार्थी पत्ते जला दो
सफेद आफत को राख कर दो
हम ऐसी ऊर्जा पैदा करें ताकि
देह प्रेम अग्नि से गर्म हो जाय
बर्फ भी पसीने पसीने हो जाय
@ दिनेश ठक्कर "बापा"
(तस्वीर मेरे द्वारा)
जीवन के अंतिम छोर पर
झुका पश्मीना ओढ़ा बूढ़ा पेड़
भारी बर्फबारी से शंकित है
आ न जाय गिरने की बारी
अनुभवी आँखों में नमी सी है
पड़ोसी पेड़ों से विनती करता है
मुझे अपनी जड़ों से जोड़े रखो
ठंडी होती देह को गरमाए रखो
आशाओं का अलाव जला दो
बुझते संबंधों को सुलगा दो
मेरी शाखों को ईंधन बना लो
तुम सूखे स्वार्थी पत्ते जला दो
सफेद आफत को राख कर दो
हम ऐसी ऊर्जा पैदा करें ताकि
देह प्रेम अग्नि से गर्म हो जाय
बर्फ भी पसीने पसीने हो जाय
@ दिनेश ठक्कर "बापा"
(तस्वीर मेरे द्वारा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें