परदा जब गिरता है
जीवन के रंगमंच का
तब दुखी हो जाता हैं
मुखौटा
देख कर असली चेहरा
अपने ही किरदार का
फिर भाव विहीन होकर
मुखौटा
निष्प्राण देह को तज कर
आशाओं की साँस के साथ
नया किरदार ढूंढ लेता है
मुखौटा
बार बार किरदार ढूंढता है
मुखौटा
किंतु सदैव निराश होता है
मुखौटा
तलाश में अब बूढ़ा हो गया है
मुखौटा
किरदार संग बेजान हो गया है
मुखौटा
@ दिनेश ठक्कर "बापा"
(चित्र गूगल से साभार)
जीवन के रंगमंच का
तब दुखी हो जाता हैं
मुखौटा
देख कर असली चेहरा
अपने ही किरदार का
फिर भाव विहीन होकर
मुखौटा
निष्प्राण देह को तज कर
आशाओं की साँस के साथ
नया किरदार ढूंढ लेता है
मुखौटा
बार बार किरदार ढूंढता है
मुखौटा
किंतु सदैव निराश होता है
मुखौटा
तलाश में अब बूढ़ा हो गया है
मुखौटा
किरदार संग बेजान हो गया है
मुखौटा
@ दिनेश ठक्कर "बापा"
(चित्र गूगल से साभार)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें